रूपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में इस समय स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। रुपईडीहा कस्बे के चकियारोड, ईदगाह के निकट पुराने ईट भट्ठे पर घसियारन मोहल्ला व अन्य कई स्थानों स्मैक खुलेआम बेची जा रही है। इन स्थानों पर स्मैक पीने व बेचने वाले घूमा करते रहते हैं। परन्तु संबंधित अधिकारी इस अवैध कारोबार से बेखबर है। प्रतिदिन कभी भारत में तो कभी नेपाल में स्मैक के कैरियर पकड़े जा रहें हैं। जबकि स्मैक बेचने वाले बड़े तस्करों पर अधिकारियों के हाथ नहीं पहुंच रहे हैं।
इसी क्रम में स्थानीय पुलिस व रुपईडीहा बीओपी पर तैनात एसएसबी की 42 वीं वाहिनी के जवानों की संयुक्त टीम ने आज सुबह 4,30 बजे मुखबिर की सूचना पर रुपईडीहा कस्बे के घसियारन मोहल्ला पहुंच गए। जहां संयुक्त टीम ने देखा कि दो संदिग्ध व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर नेपाल की ओर जा रहे हैं। जिन्हें रोक कर जब उसकी तलाशी लिया तों उनके कब्जे से 186 स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 92 लाख रुपये आंकी गई है। पकड़े गए तस्करों की पहचान अनीस उर्फ कालिया निवासी घसियारन मोहल्ला कस्बा रुपईडीहा व राजू पुत्र सरदार अली निवासी लहरपुरवा दा0 सहजना थाना रूपईडीहा के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 0151/2022 व 152/2022 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर तस्करों को जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम मेंवरि0उ0नि0 रूदल बहादुर सिंह, हे0का0 महेश सिंह धाकड़ ,का0 वीरेन्द्र कुमार गुप्ता,
.का0अतीक कुमार यादव ,का0सौरभ कुमार तथा एसएसबी टीम के सहायक कमांडेंट विधान चकमा, निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, हे0का0 शिवम गौड़, म0का0 संतोष ,म0का0मेनका कुमारी, का0सा0 सुशील कुमारआदि लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






