बहराइच 17 मई। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच द्वारा 20 मई 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थी ही आनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं। आनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही कम्पनियॉं आवेदित/प्रतिभागी बेरोजगार अभ्यर्थियों से उनके मोबाइल पर सम्पर्क कर साक्षात्कार करेंगी। श्री कुमार ने बताया कि चूॅंकि यह रोजगार मेला आनलाइन आयोजित है इसलिए किसी भी बेरोजगार अभ्यर्थी को सेवायोजन कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। इस आनलाइन रोजगार मेले में कुल 6 कम्पनियां प्रतिभाग कर रही हैं।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोज़गार मेले में टेस्को रिन्यूएबुल एनर्जी साल्यूशन द्वाराविजनेश डवलपमेंट एक्जीक्यूटिव के 125 पद, कल्यानी सोलर पावर द्वारा सोलर इन्हेंसर एक्जीक्यूटिव के 68 पद तथा सीडैक इण्डिया प्रा.लि. द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर के 198 पद हेतु हाईस्कूल/इण्टर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रू.10001 से रू. 20000 मासिक वेतन देय होगा। इंटरनेशनल प्रोटेक्शन सेक्यूसेफ द्वारा हेल्पर/ट्रेनी आपरेटर के 500 पद हेतु योग्यता कक्षा-8/हाईस्कूल एवं आईटीआई उत्तीर्ण वेतन रू. 9000, जे.के. ऑटोमोबाइल एण्ड इण्टर प्राइजेज द्वारा मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के 55 पद हेतु योग्यता स्नातक उत्तीर्ण वेतन रू. 10001 से रू. 20000 तक तथा ओम इण्टरप्राइजेज द्वारा आफ रोल के 185 पद हेतु योग्यता इण्टरमीडिएट एवं आई0टी0आई0 उत्तीर्ण वेतन रू. 10001 से रू. 20000 है। अभ्यर्थियों का दूरभाष/मोबाइल पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन करेंगी।
श्री कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में वही अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकेंगे जिसका सेवायोजन कार्यालय, बहराइच में सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण होगा साथ ही इच्छुक अभ्यर्थी को मेले में भाग लेने के लिए 19 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बिना आनलाइन आवेदन के कोई भी अभ्यर्थी प्रतिभाग नहीं कर सकेगा और न ही उसका कम्पनियों द्वारा मोबाइल/दूरभाष पर साक्षात्कार लिया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






