जानकारी के अनुसार मोरबी जिले के हलवद में एक नमक कारखाने की दीवार गिरने से लगभग 12 मजदूरों की मौत हो गई है और 18 मजदुर घायल हुए है । खबरों के अनुसार दीवार गिरने से करीब 30 मजदूर मलबे में दब गए थे जेसीबी मशीन की मदद से निकाला गया है । घायल लोगों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की घायलों में कई मजदूरों की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
आपको बता दें कि हादसे में हलवद GIDC स्थित सागर सॉल्ट नाम की एक फैक्ट्री में जिस समय दीवार गिरी थी तब वहां करीब 30 मजदूर काम कर रहे थे। कहा ये भी जा रहा है कि कुछ मजदूरों के बच्चे भी उनके साथ मौजूद थे जो कि शायद मलबे की चपेट में आ गए हो ? हालांकि, कंपनी से अब तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है।
घटना दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है जहाँ पर दीवार गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान शुरू किया जहाँ स्थानीय विधायक परसोत्तम सबरिया भी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि दीवार किस वजह से गिरी है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






