रुपईडीहा बहराइच। ब्लॉक नवाबगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत रंजीतबोझा में सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। बीती रात हुई बारिश से क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। इस गांव की आबादी लगभग 5 हजार के आसपास है। इतनी बड़ी आबादी वाले गांव में केवल एक सफाई कर्मी तैनात हैं। वह भी सफाई में कोई रुचि नहीं लेता,जिसके कारण नालियों का गंदा पानी सड़कों पर जमा हुआ है। इससे नाराज ग्रामीणों ने सफाई कर्मियों के न आने की शिकायत कई बार ब्लॉक नवाबगंज मुख्यालय पर किया है। परन्तु किसी अधिकारी ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया। ग्राम प्रधान व ब्लॉक कर्मचारियों की उदासीनता के चलते गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्राम पंचायत रंजीतबोझा के मजरे मिहींपुरवा में भी सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। सफाई न होने से गांव के चारों ओर गंदगी ही गंदगी दिखाई दे रही है। बीती रात हुई बरसात के बाद गांव में लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। क्योंकि नालियों का गन्दा पानी सड़कों पर बह रहा है। जिससे ग्रामीणों का पैदल निकलना दुश्वार हो गया है। रंजीतबोझा के मुख्य चौराहे से नेपाल सीमा के निकट एसएसबी कैम्प तक जाने वाली इस मार्ग पर कई जगह नाली चोक होने से गन्दा पानी सड़कों पर भरा है। इस संबंध में गांव के बडकन्ना, मोहम्मद सारिफ व कई ग्रामीणों ने बताया कि कई महीनों से सफाई कर्मी नहीं आया है। अगर कभी आता भी है तो मजदूर लगाकर नालियां की थोड़ी बहुत सफाई करके मलबा नालियों के बाहर ही डाल देता है। इस संबंध में गांव के जिम्मेदार लोगों ने कई बार ब्लॉक के संबंधित अधिकारियों से शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने अनसुनी कर दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






