महराजगंज ।फरेन्दा रेंज के खुर्रामपुर वन चौकी वन माफियाओ का अड्डा बन गया है। बताते चले कि खुर्रामपुर वन चौकी के कुछ ही दूर हरसहायपुर गांव के सामने लगभग 400 मीटर अंदर वन माफियाओ द्वारा सागवान के हरे भरे वृक्ष काट कर उठा ले गये। इस तरह की घटना आये दिन होता रहता है जो वन दरोगा एव वन रक्षक को वन माफियाओ के साथ संलिप्त होने का संकेत करता है। अब देखना है कि उच्च अधिकारी इसका रिकवरी किस से करता है या खानापूर्ति कर के मामले को रफा दफा कर देंगा।
प्रशासन इस पर मूकदर्शक बनकर बैठा हुआ है। वन विभाग के अधिकारी इसी तरह से चुप्पी साधे रहे तो एक दिन पूरा जंगल मैदान में तब्दील हो जाएगा और सरकार की मंशा धरी की धरी रह जाएगी देखना है इस प्रकरण के संज्ञान देने के बाद क्या करते हैं वन विभाग के अधिकारी जो एक बहुत बड़ा सवाल है?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






