रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती थाना रुपईडीहा के परिसर में आतंकवाद विरोधी दिवस पर रूपईडीहा थाने के पुलिस कर्मियों ने हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली। पुलिस अधीक्षक के आदेशों का पालना करते हुए रूपईडीहा थाने पर दीवान महेश सिंह ने पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि देश में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के रास्ते से दूर करना है। आम लोगों की पीड़ा को उजागर करना और यह दिखाना कि यह कैसे राष्ट्रीय हित के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद दुनिया का सबसे गहरा जख्म है। आतंकवाद मानवता का सबसे बडा दुश्मन माना जाता है,जो न तो धर्म देखता है न ही समुदाय, ये हर वर्ग को कभी न भरने वाला जख्म देता है। इसीलिए 21 मई के दिन भारतवर्ष में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने की आधिकारिक घोषणा की गई थी। इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों आदि में आतंकवाद विरोधी शपथ ली जाती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






