रुपईडीहा बहराइच। अवैध वाहन स्टैंड व अतिक्रमण से नाराज़ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सख्त आदेश जारी करते हुए कहा था कि अगले 48 घन्टो के अन्दर सभी अवैध डग्गामार वाहन स्टैंड खत्म हो जाने चाहिए। इसी आदेश को लेकर आज देर शाम जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव प्रसाद चौधरी, एसडीएम नानपारा अजीत कुमार परेस, अन्य अधिकारियों के साथ रुपईडीहा कस्बे में पहुंचे। जिलाधिकारी ने डग्गामार वाहन ओवर लोड गाड़िया तथा बाजार की सफाई के लेकर अपने अधिनस्थ को दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने हाईवे पर पर लोड़ खड़े ट्रक चालकों से जब कागज़ात मांगा तो ट्रक चालकों ने कहा कि मेरे पास कागज़ नहीं मेरे कागज़ जो गाड़ियों को नेपाल के लिए पास कराते हैं उनके पास जामा है। इसकी जानकारी करने के लिए जिलाधिकारी कस्टम कार्यालय रुपईडीहा पहुंचकर इस संबंध में कस्टम अधीक्षक से जानकारी ली। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के पहुंचने से पहले ही कस्बे में खड़े डग्गामार वाहन चालक अपनी अपनी गाड़ियों को लेकर भाग निकले। इस अवसर पर एआरटीओ, नायब तहसीलदार व खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज, एसएसबी के जवान, रुपईडीहा के थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक अपने दल बल के साथ मौजूद रहे। इससे पहले एसडीएम नानपारा अजीत कुमार परेस व सीओ नानपारा जंग बहादुर यादव ने कस्बे में 6 डग्गामार वाहनों को सीज किया गया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






