जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम लेहड़ा टोला मस्जिदिया निवासी दो युवकों की सडक़ दुर्घटना में हुई मौत।प्राप्त जानकारी के अनुसार लेहड़ा गांव के रहने वाले करन ( 30 ) और राजू ( 36 ) मंगलवार की शाम अपने दोस्त की शादी में पीपीगंज दोस्त की शादी में शामिल होने गए थे दोस्त की शादी में शामिल होकर बाइक से दोनों घर लौट रहे थे तभी अचानक सामने से आ रही स्कार्पियो से टक्कर हो गई।जिसके कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और बाइक पर सवार दोनों युवकों की तत्काल मृत्यु हो गई।यह घटना कैम्पियरगंज क्षेत्र के रावतगंज रामलीला चौक के पास हुई।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवकों की जेब से मिले मोबाइल पर फोन कर सूचना दी ।मृतक युवक की पहचान करन उम्र 30 वर्ष तथा राजू उम्र 36 वर्ष के रूप में हुई । फोन पर सूचना मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम छा गया । पुलिस ने रात में ही परिजनों को बुलाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






