रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत रंजीतबोझा गांव निवासी एक युवक ने अपने ही गांव के ही एक व्यक्ति को उधार रुपये दिया था, जब वह अपना रुपए मांगने तो उसने जान से मारने व फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है।
इस संबंध में दयाराम यादव पुत्र छोटे लाल निवासी रंजीतबोझा ने पुलिस अधीक्षक बहराइच को दिए गए प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि हमारे गांव के निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र पलटन ने मुझसे उधार रुपये मांगा तो मैंने उसकी परेशानी देखकर तीन बार में 1लाख 39 हजार 50 रुपए दिया था। उस समय जगदीश की स्थिति बहुत खराब थी। कुछ दिन बीत जाने के बाद जब अपना बकाया रुपए मांगने गया तो उसने कहा कि तुम्हारा रुपया वापस नहीं दूंगा। अगर बार बार रुपया मांगने आये तो तुम को जान से मारकर किसी गाड़ी के नीचे डलवा देंगे और कह देंगे कि एक्सीडेंट हुआ है। मेरा कोई कुछ नहीं बिगड़ पायेगा। और अब वह फर्जी मुकदमे में फंसाने की बराबर धमकी देता घूम रहा है। अभी तक यह गांव के कई लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसा चुका है। भुक्तभोगी ने बताया कि इस संबंध में कई बार रुपईडीहा थाने में प्रार्थना पत्र दे चुके हैं परन्तु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि जब हमने मुख्यमंत्री पोर्टेल पर जनसुनवाई के तहत आनलाईन आवेदनक किया तो रुपईडीहा थाने के जांचकर्ता कांस्टेबल कृष्ण चंद्र सिंह ने फर्जी गवाहों को दर्शाकर रिपोर्ट निल करके वापस भेज दिया। पुलिस ने जिन दो गवाहों के नाम दर्शाया है। इनके मोबाइल नंबर सही नहीं हैं। न ही इन गवाहों से मिले हैं। इनको फर्जी गवाह बना दिया गया है। दयाराम यादव ने फर्जी गवाहों को दर्शाकर गलत तरीके से रिपोर्ट भेजने वाले कांस्टेबल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






