रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा कस्बे में ज्येष्ठ मास के चतुर्थ मंगलवार पर हनुमान भक्तों ने जगह जगह स्टाल लगाकर भंडारे का आयोजन कर प्रसाद के रूप में पूड़ी सब्जी, चावल,चना, छोला मीठा,हेलवा आदि का वितरण किया। इस अवसर पर रुपईडीहा कस्बे में लोगों ने श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना की। रुपईडीहा कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड, सेन्ट्रल बैंक चौराहे पर जय बाला जी समिति व सब्जी मंडी के निकट हनुमते सेवा समिति के हनुमान भक्त प्रवीन खेतान, सनी ठाकुर, गोलू जायसवाल, गुड्डू जायसवाल, नारायण जायसवाल, रावेन्द्र दूबे तथा रमेश कुमार शर्मा,परसराम रावत,बसन्त चक्रवर्ती, पीएल बाजपेई आदि लोगों ने पवन पुत्र हनुमान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सुख शांति की कामना की। इसी प्रकार कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड पर दो स्थानों पर व चकिया रोड पर एक स्थान पर हनुमान भक्तों ने स्टाल लगाकर प्रसाद वितरित किया।
इसी प्रकार ज्येष्ठ मास चतुर्थ मंगलवार पर बांके जिले के नेपालगंज में जगह जगह हनुमान भक्तों ने हनुमान जी चित्र पर पुष्प अर्पित किया। तथा विशाल भंडारे का आयोजन कर लोगों को प्रसाद के रूप में हेलवा, चावल,चना,छोला मीठा आदि का वितरण किया।