रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए
प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्रीधर पाठक के ने बताया कि ग्राम बंजरिया दा0 गोपालपुर मे मुकदमेबाजी को लेकर अमरेन्द्र वर्मा उर्फ लिल्ली पुत्र अम्बरलाल निवासी बंजरिया दा0 गोपालपुर थाना रुपईडीहा व स्टेशन रोड पर आपस मे कहा सुनी की बात को लेकर प्रथम पक्ष के सोनू पुत्र मो0 समी निवासी घसियारन मोहल्ला थाना रुपईडीहा, द्वितीय पक्ष के रामू जैसवाल पुत्र धनीराम जैसवाल निवासी स्टेशन रोड कस्बा रुपईडीहा प्रताप जैसवाल पुत्र दशरथ जैसवाल निवासी स्टेशन रोड रुपईडीहा व ग्राम थनईगांव दा0 बसन्तपुर ऊधल मे जमीनी विवाद को लेकर प्रथम पक्ष के रामसूरत पुत्र परशुराम व द्वितीय पक्ष के दिलीप पुत्र शोभाराम निवासी गण थनईगाँव दा0 बसन्तपुर ऊदल थाना रुपईडीहा धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट नानपारा रवाना किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरि0उ0नि0 रुदल बहादुर सिंह, उ0नि0 प्रेमचन्द्र यादव, हे0का0 महेश सिंह, हे0का0 वकील सिंह, का0 सूर्यकांत पाण्डेय , का0 अरुण पाण्डेय, का0 उमेश चौधरी,
का0 आसिफ अहमद
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






