रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय पुलिस व एसएसबी जवानों की संयुक्त टीम ने भारत नेपाल सीमा पर गश्त के दौरान दो शराब तस्करों के कब्जे से 42 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है। यह कच्ची शराब नेपालगंज से तस्करी करके लायी जा रही थी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि कल रात पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम भारत नेपाल सीमा पर स्थित सीमा स्तंभ संख्या 654/13 के पास गश्त कर रहे थे तभी नेपाल की ओर से दो लोग आते दिखाई दिए जिन्हें रोक कर जब इनके प्लास्टिक बोरो की तलाशी ली गई तो 42 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। पकड़े गए दोनों तस्करों की पहचान भूरे पुत्र रामलाल व अमृतलाल रामलाल निवासीगण बसौना गांव थाना रुपईडीहा के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों तस्करों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 185/22व 186/22 धारा 60 उत्तर प्रदेश शुल्क आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 प्रेमचन्द्र यादव,का0 सत्यव्रत चौरसिया, संदीप कुमार यादव तथा एसएसबी 42 वीं वाहिनी के निरीक्षक संजय कुमार,का0 विक्रम सिंह,का0 सुनील कुमार राम, का0 संजय कुमार पाण्डेय आदि लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






