रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय पुलिस ने भिन्न भिन्न प्रकरण शांति भंग के आरोप में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि रविवार को ग्राम रामपुरमुन्ना पाठक मे पारिवारिक बात को लेकर प्रथम पक्ष के सुभाष वर्मा पुत्र बुद्धीलाल वर्मा निवासी हाड़ा बसेरी थाना नानपारा व द्वितीय पक्ष के अखिलेश पुत्र लोकनाथ वर्मा निवासी रामपुर मुन्नापाठक थाना रूपईडीहा व ग्राम करीमगाँव दा0 गेंदपुर मे प्रथम पक्ष के अमेरिका प्रसाद यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी करीमगाँव दा0 गेंदपुर थाना रूपईडीहा,सन्तराम यादव पुत्र मैकू निवासी करीमगाँव दा0 गेंदपुर थाना रूपईडीहा द्वितीय पक्ष के महेश कुमार पुत्र जनक निवासी करीमगाँव दा0 गेंदपुर थाना रूपईडीहा लक्ष्मन पुत्र जनक निवासी करीमगांव दा0 गेंदपुर थाना रूपईडीहा मे जमीनी कब्जेदारी के विवाद को लेकर विवाद कर रहे थे। शांति भंग/ कानून व्यवस्था के मद्देनजर धारा 151/107/116 सीआरपीसी में पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायलय नानपारा रवाना किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 अमरनाथ चौहान,हे0का0 अशोक कुमार प्रजापति, का0 लक्ष्मण गोड आदि लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






