सामुदायिक कल्याण एवम् विकास संस्थान/चाइल्ड लाइन कुशीनगर के सयुक्त तत्वाधान में बाल श्रम निषेध दिवस कार्यकर्म का आयोजन किया गया कार्यकर्म का संचालन शिव दयाल ने किया , एवम् कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान बिंदा यादव प्रतिनिधि लाल मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक मोहन लाल गुप्ता ने बताया की बाल श्रम ,करना एवम् करना अपराध है , यह समाज के लिए एक अभिशाप है हम सबको मिल जुलकर इसका रोक थाम करना चाहिए ,बंदना गुप्ता ने कहा कि लड़का , लड़की में कोई अंतर नही करना चाहिए लिंग भेद एक कानूनन अपराध है सबको समानता का अधिकार मिलना चाहिए , एसकेवीएस से जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम का पालन करते हुए सबको अपने बच्चो के विद्यालय में नामांकन कराना चाहिए जिससे हम अशिक्षा पर विजय प्राप्त कर सके , शिव दयाल ने बताया की बच्चो को किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए 1098 का प्रयोग करना चाहिए यह नंबर टोल फ्री है एवम् 24×7 दिन हो या रात यह नंबर काम करता है ।।इस कार्यकर्म में आशा मराछी देवी, आंगनबाड़ी दूबे, सुशीला ,प्रिय ,राहुल ,अभिषेक , मनीष, रजनीश सराज, कामरेज आलम ,संदीप ,अजय कुमार आदि उपस्थित रहे ।।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






