बहराइच: आज दिनाँक- 12.06.2022 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच श्री केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कुंवर ज्ञानंज्जय सिंह के मार्गदर्शन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी यातायात श्री विनय कुमार द्विवेदी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात बहराइच आनेंद्र यादव , उपनिरीक्षक यातायात शशी कांत कौल , आरक्षी सैय्यद इरफान अहमद , आरक्षी रवि कुमार , आरक्षी निरपम यादव व होमगार्ड रविंद्र शुक्ला के द्वारा शहर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों – तिराहों पर सघन वाहन चेकिंग की गई जिसमें तीन सवारी , बिना सीट बेल्ट , बिना हेलमेट व वाहन का संचालन करते समय मोबाइल फोन या हेडफोन का इस्तेमाल करने वाले वाहनों का चालान किया गया l इस चेकिंग अभियान के अंतर्गत 45 वाहनों से 103000/- रुपए का ऑनलाइन चालान किया गया व प्रचार वाहन के माध्यम से आम जनमानस को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट , चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व किसी भी वाहन का संचालन करते समय मोबाइल फोन / हेड फोन का प्रयोग न करने व ई-रिक्शा चालकों को सूर्यास्त होने के पश्चात हेड लाइट का प्रयोग करने तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया l
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






