बहराइच 14 जून। कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी के चैम्बर में धर्मगुरूओं के एक शिष्टमण्डल ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ भेंट कर जिला प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि जनपद में सौहार्दपूर्ण माहौल तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। भेंट वार्ता के दौरान धर्मगुरूओं के शिष्टमण्डल द्वारा जिले में शान्ति व्यवस्था तथा अम्नो-अमान बनाये रखने हेतु डीएम व एसएसपी द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना भी की गयी।
भेंटवार्ता के दौरान डीएम व एसएसपी ने धर्मगुरूओं से कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास के लिए अम्नो-अमान बहुत ज़रूरी है। बेहतर कानून व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में तेज़ी के साथ विकास किया जा सकता है। डीएम व एसएसपी ने धर्मगुरूओं से अपील की कि आमजनमानस को सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिए प्रेरित करें, क्योंकि पूरा समाज धर्मगुरूओं की बात को गम्भीरता से लेता है। डीएम व एसएसपी ने कहा कि जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ज़िला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। जिले के सौहार्दपूर्ण वातावरण को प्रभावित करने वालों के खिलाफ ज़िला प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






