बहराइच 15 जून। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के निर्देशानुसार आयोग की मा. सदस्य श्रीमती मनोरमा शुक्ला द्वारा निरीक्षण भवन लो.नि.वि. बहराइच में मिशन शक्ति फेज-4.0 के अन्तर्गत एक दिवसीय महिला जनसुनवाई एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल के निरीक्षण के दौरान मा. सदस्य द्वारा 01 बच्चें का अन्नप्राशन एवं 03 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गयी। इसके अलावा मा. सदस्य ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 के अन्तर्गत 04 छात्र-छात्राओं (मांशी चौरसिया, निखिल चौरसिया, निधि मध्येशिया व तौकीर कलाम खां) को लैपटॉप वितरण किया।
इसके उपरान्त मा. सदस्य ने महिला जनसुनवाई के दौरान 12 महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित विभागों प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जे.डी. यादव सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला थाना प्रभारी, बाल संरक्षण इकाई, एवं महिला शक्ति केन्द्र की टीम, जिला प्रोबेशन कार्यालय के कर्मचारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






