बहराइच 16 जून। जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ ने बताया कि पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अन्तर्गत इच्छुक कृषक केला फसल के लिए पॉच प्रतिशत प्रीमियम की दर पर फसल बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उद्यान अधिकारी ने बताया कि केला फसल हेतु इच्छुक कृषक प्रति बीघा रू. 600=00, प्रति एकड़ रू. 3,036.43 तथा प्रति हेक्टेर रू. 7,500=00 प्रीमियम राशि के तौर पर जमा करके बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। केला फसल के बीमा ी अन्तिम तिथि 30 जून 2022 निर्धारित है।
उद्यान अधिकारी ने यह भी बताया कि केला फसल का बीमा ऋणी एवं गैर ऋणी कृषकों हेतु एच्छिक है। गैर ऋणी कृषक अपने आधार, बैंक के विवरण एवं खतौनी के साथ निकटतम बैंक शाख/बीमा कम्पनी के ऐजेन्ट /जन सेवा केन्द्र या सीधे फसल बीमा पोर्टल पर ऑनलाइन केला फसल का बीमा करा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे ऋणी कृषक जो बीमा का लाभ नहीं लेना चाहते हैं अंतिम तिथि 30 जून 2022 से 07 दिन पहले तक लिखित रूप से बैंकों को सूचित करना होगा, अन्यथा की स्थिति में बैंक द्वारा ऋणी कृषकों के खाते से प्रीमियम की धनराशि की कटौती कर ली जायेगी क्योंकि ऋणी कृषकों का बीमा बैंक स्वयं कर देते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






