बहराइच 16 जून। पर्यावरण संरक्षण के लिए मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व शासन के निर्देश के क्रम में प्रदेश व जनपद को हरा-भरा बनाये जाने के लिए पौध रोपण अभियान के दौरान जनपद को दिये गये लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति के उद्देश्य से बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पर्यावरण समिति की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन विभागों द्वारा अभी तक पौध रोपण की कार्य योजना उपलब्ध नहीं करायी गयी है वे तत्काल कार्ययोजना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जिन विभागों द्वारा कार्य योजना उपलब्ध करा दी गयी है वे कार्य योजना के अनुसार जमीन का चिन्हांकन कर गड्डो इत्यादि की खुदाई का कार्य प्रारम्भ कर दें ताकि निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति समयान्तर्गत करायी जा सके।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अधिकारी पौध रोपण के साथ-साथ पौधों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दें। पौध रोपण अभियान के दौरान व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान संचालित कर मा. जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरूओं, संभ्रान्त एवं गणमान्यजनों, समाज सेवियों के साथ-साथ आम जनमानस को भी जोड़ा जाय। कोरोना काल में आक्सीजन की महत्वता के बारे में सभी अवगत है। आक्सीजन के स्त्रोत पेड़-पौधों का संरक्षण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब वातावरण हरा-भरा रहेगा तो मानव जीवन भी स्वस्थ्य रहेंगे। हम सभी का पौध रोपण नैतिक कर्तव्य ही नहीं है परन्तु यह एक पुनीत कार्य भी है। जहां पेड़-पौधों से पर्यावरण संरक्षित रहता है वहीं पशु पक्षियों को चारे का भी काम आता है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, एसडीएम सदर सुभाष सिंह धामी, महसी रामदास, पयागपुर दिनेश कुमार, मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, एसडीओ वन डी.के. सिंह, प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ अनिल के. साहनी, सीएमएस एम.एम.एम. त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






