बहराइच 16 जून। अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जनपद में 14 से 20 जून 2022 तक आयोजित किये जा रहे अमृत योग सप्ताह एवं 19 व 20 जून को के.डी.सी. तथा 21 जून को इन्दिरा गॉधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले वृहद कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करायें जाने के उद्देश्य से वूमेन फॉर विज़डम की श्रीमती माही अग्रवाल के नेतृत्व में श्रीमती नियति केडिया व अंकिता गर्ग ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र से भेंट कर 19 जून 2022 को बनसरिता रिसार्ट में प्रातः 06ः15 बजे से वूमेन फॉर विज़डम के तत्वावधान में श्री श्याम महिला संघ, मारवाड़ी युवा मंच व वी-डे एग्रो इण्डिया प्रा.लि. के सहयोग से आयोजित होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम में डीएम को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।
जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान माही अग्रवाल ने बताया कि 19 जून 2022 को बनसरिता रिसार्ट में आयोजित होने योगाभ्यास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वतन्त्रता की 75र्वी वर्षगांठ के पावन अवसर पर पूरे देश में मनाये जा रहे ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव-2022’’ के अवसर पर मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आहवान पर देश के 25 करोड़ लोगों तथा मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के आहवान पर उत्तर प्रदेश में 3.5 करोड़ लोगों तथा जनपद में 06 लाख लोगों को योग से जोडकऱ भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार कामन प्रोटोकाल के अनुसार योग का अभ्यास कराये जाने के लक्ष्य को प्राप्त करना है।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने वूमेन फॉर विज़डम तथा सहयोगी संस्थाओं को योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से लोग योगा की तरफ प्रेरित होंगे। डॉ. चन्द्र ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री व मा. मुख्यमंत्री के स्वस्थ व समृद्व देश व प्रदेश के लक्ष्य को पूरा करने में योग का अमूल्य योगदान है। जिलाधिकारी ने आयोजन में सम्मिलित होने का निमंत्रण स्वीकार करते हुए वूमेन फॉर विज़डम की पदाधिकारियों को ‘‘काल-प्रेरणा’’ पुस्तक की प्रति भी भेंट की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






