बहराइच 16 जून। कलेक्ट्रेट सभागार में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के योजनाओं एवं कार्यक्रमों दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान(दिव्यांग पेशन/कुष्ठावस्था पेंशन), कृतिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण, दुकान निर्माण एवं संचालन हेतु ऋण वितरण, शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार, करेक्टिव सर्जरी/कॉक्लियर इम्पलाण्ट सर्जरी इत्यादि विभागीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिये गये कि शासकीय भवनों का निरीक्षण कर रैम इत्यादि की व्यवस्था कर स्वयं अपने स्तर से जाजया लेकर सरकारी भवनों को दिव्यांग फ्रेंडली बनाना सुनिश्चित करें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये कि दिव्यांग बच्चों की सूची दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को उपलब्ध करा दें ताकि ऐसे बच्चों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित कराया जा सके। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये गये कि परिवहन निगम की बसों में दिव्यांगजनों को निःशुल्क यात्रा सुविधा से सम्बन्धित स्टीकर, पोस्टर चस्पा करा दें। इसी प्रकार जनसेवा केन्द्रों पर दिव्यांग पेंशन लाभार्थियों के आधार सीडिंग कार्य से सम्बन्धित स्टीकर, पोस्टर चस्पा कराया जाय ताकि दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की सुविधा न हो।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस. के. सिंह, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. अनिल के. साहनी, सीएमएस डॉ एमएमएम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडीडीआरडीए पी. एन. यादव, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, डीपीओ जी. डी. यादव, बीएसए अजय कुमार, दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम, पिछड़ा वर्ग कल्या अधिकारी राजन कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.एस. गुप्ता, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम सौरभ निगम, आर्थोपैटिक चिकित्सक मिथलेश कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






