रुपईडीहा बहराइच। नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में अचानक हुई वृद्धि के बाद रुपईडीहा कस्बे के एक मात्र पेट्रोल पंप पर लम्बी लम्बी क़तारें देखने को मिल रही है। कुछ दिनों पहले भारत की तुलना में नेपाल में पेट्रोल सस्ता था, लेकिन अब स्थिति उलट गई है। इसी का फायदा उठाने के लिए बड़ी संख्या में नेपाली नागरिकों ने रूपईडीहा पेट्रोल पंप का रुख किया है। भारतीय सीमा क्षेत्र में पेट्रोल जहां लगभग 97 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है,वहीं नेपाल में उसकी कीमत नेपाली मुद्रा 178 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। यह राशि भारतीय मुद्रा में लगभग 112 रुपये के बराबर है। इस प्रकार भारतीय क्षेत्र रूपईडीहा में 15 रुपये सस्ता पेट्रोल मिल रहा है। सूत्र बताते हैं कि मांग अधिक होने के बाद भी रूपईडीहा का एक अन्य पेट्रोल पंप बंद पड़ा हुआ है।जिसकी वजह से एकमात्र संचालित पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिलों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है। नेपाली मोटरसाइकिलों की भीड़ अधिक होने के कारण भारतीय क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को घंटों लाइन में लगे रहना पड़ता है। जिसकी वजह से कस्बे के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इसलिए क्षेत्र के लोगों ने मांग की है दूसरा पेट्रोल पंप चालू कराया जाए या जिस पेट्रोल पंप का सुचारू संचालन हो रहा है उस पर स्थानीय लोगों को प्रथम वरीयता के हिसाब से पेट्रोल दिया जाए। जिससे घंटों लाइन में न लगना पढ़े और आसानी से तेल मिल सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






