बहराइच 17 जून। अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जनपद में 14 से 20 जून 2022 तक आयोजित किये जा रहे अमृत योग सप्ताह एवं 19 व 20 जून को के.डी.सी. तथा 21 जून को इन्दिरा गॉधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले वृहद कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनज़र कृषि भवन प्रांगण बहराइच में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में कृषि विभाग के समस्त क्षेत्रीय व जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान आयुष विभाग के ट्रेनर प्रवीण कुमार वर्मा द्वारा भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार कामन प्रोटोकाल के अनुसार मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






