रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा क्षेत्र में लगातार लाशें मिलने का शिलशिला जारी है। इसी क्रम में आज रूपईडीहा कस्बे के प्राइवेट बस स्टैंड के निकट
स्थित भट्ठे मोहल्ले के एक तालाब में तैरती हुई संदिग्ध अवस्था लाश दिखाई पड़ी। तलाब में होने के कारण लाश में काई लगी हुई थी। देखने से ऐसा लग रहा था कि लाश कई दिनों से इस तालाब में पड़ी हुई थी।आसपास के लोगों ने आज सुबह ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तालाब से लाश निकलवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु बहराइच भेज दिया है। इस सम्बंध में थाने के एसआई अजेश कुमार ने बताया कि मृतक के पैंट की जेब से एक आईडी बरामद हुई है। आईडी भीगी हुई थी। फ़ोटो से स्पष्ट नही हो रहा है। आईडी में समीर जसगड़ उम्र 24 वर्ष पुत्र राऊफ जसगड़ निवासी नेपालगंज उपमहानगर पालिका वार्ड नं 11, जिला बांके राष्ट्र नेपाल अंकित है। मृतक के हाथ मे घड़ी बंधी है। जेब से और कुछ नही मिला। इस संबंध में जब नेपालगंज में पता किया गया तो लाश मिलने का कांड और गहरा हो गया। आईडी में अंकित समीर जसगड़ के पिता राऊफ व परिवारजनों ने बताया कि समीर जिंदा है। वह लाश किसी दूसरे की होगी। समाचार लिखे जाने तक लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
इससे यह साबित हो रहा है कि किसी ने सड़यंत्र के तहत किसी ने इसे मार कर यहां तलाब में डाल दिया है। और आईडी जेब में रख दिया है। इससे पहले चरदा के निकट एक बाग में विशाल विश्वकर्मा की हत्या कर हत्यारों ने लाश को बाग में फेंक दिया था। अभी तक हत्यारों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने अभी तक मृतक की बाइक न ही मोबाइल बरामद कर सकी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






