बहराइच : पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित स्थानिय थाना की पुलिस टीम द्वारा स्थानीय थाना पर पंजीकृत संबंधित मु0अ0सं0 310/2022धारा 498A/304B भादवि व 3/4 डीपीएक्ट में वांछित अभियुक्त यूनुस उर्फ गुलाब पुत्र हकीम उम्र करीब 40 वर्ष निवासी भरभरौवा दा0 मोगलहा से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गण उपरोक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया
अभियुक्त का नाम पता
1- युनुस उर्फ गुलाब पुत्र हकीम उम्र करीब 40वर्ष निवासी भरभरौवा दाखिला मोगलहा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच!
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1 उ0नि0 विपिन कुमार चौकी प्रभारी बेडनापुर
2-का0 महिपाल कुमार
3-का0 अनिल कुमार यादव थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






