बहराइच 18 जून। जिला सेवा योजन कार्यालय, राजकीय आई.टी.आई. एवं उ.प्र. कौशल विकास मिशन बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में 21 जून 2022 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर, निकट चौपाल सागर, कालेपुरवा, नानपारा रोड, बहराइच पर एक दिवसीय रोजगार/अप्रैंटिसडे का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कुल 05 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। आर.एस. टेलीसल्यूशन द्वारा 50 पदो पर आईटीआई उत्तीर्ण आयु सीमा 18 से 27 वर्ष वेतन रू. 12500=00, पे-टीएम सर्विसेस नोएडा द्वारा 30 पदो पर सेल्स एक्जीक्यूटिव के पदो पर हाई स्कूल उत्तीर्ण आयु 18 से 35 वर्ष वेतन रू. 15900=00, एन्कर इलेक्ट्रानिक्स इन्टर नेशनल मैनपावर सर्विस द्वारा सुपरवाइजर के 60 पदों परास्नातक उत्तीर्ण आयु 18 से 35 वर्ष वेतन रू. 11800=00, एम.एस. मारूती सुजुकी मैन पावर सर्विसेज द्वारा सीनियर सुपरवाइजर के 60 पदों पर स्नातक/आईटीआई/डिप्लोमा आयु 18 से 35 वर्ष वेतन रू. 11500=00 तथा एलआईसी एजेन्ट रिक्रूटमेन्ट एजेन्सी द्वारा एजेन्ट के 30 पदों पर हाई स्कूल उत्तीर्ण आयु 18 से 50 वर्ष के अभ्यर्थियों को रोजगार देने हेतु प्रतिभाग कर रही है। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
इस रोजगार मेले/प्लेसमेन्टडे में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा तथा सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी के साथ-साथ अन्य अभ्यर्थी भी प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को 20 जून 2022 तक आनलाइन आवेदन करना होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






