बहराइच 18 जून। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह जून के तृतीय शनिवार को तहसील सदर बहराइच में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह धामी व अन्य अधिकारियों द्वारा आये हुए फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को जन समस्याओं का समय बद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 76 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 06 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्रोबेशन, खाद्य एवं रसद विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, आईसीडीएस इत्यादि विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये थे। आईसीडीएस विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 04 गर्भवती महिलाओं पूजा, सुनीता, रत्रिता व सीमा की गोदभराई तथा 03 बच्चों कृष्णा, परी व सिद्दीका का अन्न प्रासन्न कराया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मौर्या, तहसीलदार राज कुमार बैठा, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, पीडीडीआरडीए पी.एन. यादव, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत मुकेश बाबू, अधिशाषी अभियन्ता लो.नि.वि. ए.के. वर्मा, जल निगम सौरभ सुमन, ईओ नगर पालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी, नगर पंचायत रिसिया शैलेन्द्र मिश्रा, पीओ डूडा संजय सिंह, डीएसओ अनन्त प्रताप सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के.’ गौतम, प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, डीपीओ जी.डी. यादव सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि तहसील कैसरगंज में प्राप्त 131 प्रार्थना पत्रों में 07, महसी में 69 में 08, नानपारा में 139 में 10, मिहीपुरवा(मोतीपुर) में 57 में 04 व पयागपुर में 187 में 07 प्रार्थना-पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






