बहराइच 18 जून। अग्नि-पथ योजना के सन्दर्भ में वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि छात्रों को समझा बुझाकर ही सावधानी व सूझ-बूझ के साथ समाधान करायें तथा छात्रों को सड़क पर एकत्रित न होने दें। सोशल मीडिया पर सूक्ष्मता से निगरानी रखी जाय तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए समय से त्रुटिरहित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। सभी जिम्मेदारान को यह भी निर्देश दिया गया कि छात्रों के रूप में छिपे अराजक तत्वों को भी चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाय।
डीएम व एसएसपी ने निर्देश दिया कि भर्ती के लिये तैयारी कर रहे युवक जहां ट्रेनिंग के लिये एकत्रित होते हैं, वहां पर उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष और सम्बन्धित अधिकारी उनसे संवाद बनाकर प्रत्येक ग्राम पंचायत/नगर निकाय व कस्बे में समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित करें। छात्रों को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय। डीएम ने सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी को निर्देश दिया कि पूर्व सैनिकों के माध्यम से छात्रों को योजना के बारे में समझाया जाये तथा बच्चों की भ्रान्तियों को दूर किया जाय।
बैठक के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जनपद में 14 से 20 जून 2022 तक आयोजित किये जा रहे अमृत योग सप्ताह एवं 19, 20 व 21 जून को इन्दिरा गॉधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले वृहद कार्यक्रमों हेतु अधिकाधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करायें ताकि जनपद में 06 लाख लोगों को योग से जोड़कऱ भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार कामन प्रोटोकाल के अनुसार योग का अभ्यास कराये जाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। डीएम व एसएसपी ने एसडीएम, सीओ व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि बीडीओ के साथ समवन्य कर अपने-अपने क्षेत्रों में उपयुक्त स्थनों का चयन कर समारोहपूर्वक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित करायें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, पयागपुर के दिनेश कुमार, मोतीपुर के ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, महसी के राम दास, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, नानपारा के डौ. जंग बहादुर यादव, कैसरगंज के कमलेश कुमार सिंह, पयागपुर के राजीव कुमार सिसोदिया, महसी के जय प्रकाश त्रिपाठी, प्रशिक्षु पीपीएस आनन्द कुमार राय, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल रोहित शुक्ला, क्रीड़ाधिकारी नीरज कुमार मिश्रा, ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी व शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार गुलशन सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






