बहराइच 19 जून। प्रदेश से नामित नोडल संयुक्त निदेशक डॉ. ओ.पी. पाण्डेय ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमवापुर व हुजूरपुर पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को परखा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि संयुक्त निदेशक ने जिला चिकित्सालय में कोविड के प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए की गयी फुल रिहर्सल का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने मेडिकल कालेज में स्थित ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त चिकित्सा व्यवस्थाओं को परखा जिससे वह संतुष्ट नजर आये। सीएमओ डॉ. सतीश कुमार सिंह ने बताया कि निदेशक द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला रमवापुर व हुजूरपुर में आमजन को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की गहनता के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी स्टाफ मौजूद पाए गए तथा बैठने का स्थान व शीतल पेय जल की व्यवस्था पाई गयी। मेले में ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच व आये हुए सभी बच्चों का वजन भी किया गया।
जिला स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि जनपद के 49 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अर्बन के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, प्रसव सेवा, एलोपैथिक, आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सीय सुविधा, आयुष्मान कार्ड कोविड जांच व टीकाकरण की सुविधाएं भी प्रदान की गयीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






