बहराइच 19 जून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी की प्रेरणा एवं दिशा निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित पुलिस अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गर्मजोशी के साथ प्रतिभाग करते हुए महिला आरक्षी किरन पाण्डेय तथा अन्य 19 पुरूष आरक्षियों द्वारा कुल 20 यूनिट रक्तदान किया गया। महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के डॉ. अली मेहदी व अन्य सहयोगियों अनिल श्रीवास्तव, ज्ञानेन्द्र वर्मा व वैभव मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइन्स कृष्ण प्रताप सिंह, प्रतिसार निरीक्षक विनोद कुमार दुबे, उप निरीक्षक शस्त्र पुलिस ज़ाकिर हुसैन, महेन्द्र प्रताप सिंह व रामजी यादव की मौजूदगी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






