बहराइच 19 जून। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ. जंग बहादुर यादव के साथ थाना मोतीपुर में आर्मी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के साथ बैठक कर उनके साथ अग्निपथ योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा अभ्यर्थियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। बैठक में मौजूद अभ्यर्थियों का सकारात्मक रूख रहा और आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा भविष्य में कोई धरना प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर मुकेश सिंह भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






