बहराइच 19 जून। अग्नि-पथ योजना के सन्दर्भ में वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि विगत दिवसों में उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों में शान्ति बनाये रखने वाले जनपदों के नागरिकों को मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बधाई दी गयी है। इसी सन्दर्भ में डीएम व एसएसपी ने भी जनपद वासियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि जनपदवासी जिले की गंगा-जमुनी तहज़ीब को कायम रखते हुए जिले में पूर्व की भांति निरन्तर सौहार्द बनाये रखेंगे।
बैठक के दौरान डीएम व एसएसपी ने सभी धमगुरूओं, संभ्रान्त व गणमान्यजन, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, उद्यमियों, व्यापारियों, मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की है कि जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें ताकि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच तेज़ी के साथ तरक्की की मंज़िले तय कर सकें। डीएम व एसएसपी ने धर्मगुरूओं व वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि युवाओं को संयमित व्यवहार के लिए प्रेरित करें। उन्हें इस बात की सीख दी जाय कि अपनी ऊर्जा को देश व प्रदेश के विकास में लगायें। सरकार व जिला प्रशासन उनके हितों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है। जिले के जिम्मेदार नागरिकों से यह भी अपील की गई कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने सम्बन्धी किसी गतिविधि की जानकारी होने पर तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों को सूचित करें।
डीएम व एसएसपी ने कहा कि जिले के अम्नों-अमान को प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा। सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखना जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता होगी। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए समय से त्रुटिरहित व्यवस्था सुनिश्चित करें। डीएम व एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया व अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। माहौल को खराब करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जायेगी। डीएम व एसएसपी ने आश्वस्त किया कि जिले में गुड पुलिसिंग की व्यवस्था रहेगी। डीएम डॉ. चन्द्र ने मौजूद लोगों से अपील की कि अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 21 जून 2022 को इन्दिरा गॉधी स्टेडियम व जनपद के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित होने वाले वृहद कार्यक्रम में स्वयं भी शरीक हों तथा अधिकाधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने का प्रयास करें।
बैठक के दौरान ज़फर उल्लाह खॉ बन्टी, डॉ. मोहम्मद आलम सरहदी, दीपक सोनी उर्फ दाऊ जी, लड्डन खॉ, मौलाना उबैद, मौलाना हसीब, प्रदीप गौतम, मौलाना आज़म, श्रीमती निशा शर्मा, सै. शमशाद अहमद एडवोकेट, जितेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ जीतू, बृजमोहन मातनहेलिया, परमिन्दर सिंह उर्फ पम्मी, तेजे खॉ, भगवानदीन मिश्रा, राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, कारी ज़ुबेर अहमद सहित अन्य वक्ताओं द्वारा आश्वस्त किया गया कि जनपद में अम्नो-अमान बनाये रखने में जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, प्रशिक्षु पीपीएस आनन्द कुमार राय, एलआईयू निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई रजनीश राठी सहित अन्य अधिकारी, हाजी रेहान खॉ, मनीष मल्होत्रा सहित अन्य संभ्रान्त व गणमान्यजन, धर्मगुरू तथा राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






