बहराइच 20 जून। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनज़र जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा 20 से 24 जून 2022 तक जनपद को 02 सुपर ज़ोन, 07 ज़ोन व 22 सेक्टरों में विभक्त कर सुपर जोनल, ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों तथा पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है। जनपद को दो जोन में बांटकर प्रथम जोन के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट व अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा द्वितीय जोन के लिए क्रमशः मुख्य राजस्व अधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को क्रमशः सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व सुपर जोनल पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी सौपी गयी है। इसके अलावा नगर क्षेत्र के लिए नगर मजिस्ट्रेट तथा सम्बन्धित तहसीलों के लिए उप जिला मजिस्ट्रेटों को ज़ोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
प्रथम जोन अन्तर्गत कोतवाली नगर हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व तहसीलदार सदर, कोतवाली देहात हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात व सहायक अभियन्ता पैक्सफेड, दरगाह शरीफ के लिए थानाध्यक्ष दरगाह शरीफ व तहसीलदार(न्यायिक) सदर, थाना क्षेत्र पयागपुर के लिए थानाध्यक्ष पयागपुर व खण्ड विकास अधिकारी पयागपुर , रानीपुर हेतु थानाध्यक्ष रानीपुर व खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा, विशेश्वरगंज हेतु थानाध्यक्ष विशेश्वरगंज व खण्ड विकास अधिकारी विशेश्वरगंज, रिसिया हेतु थानाध्यक्ष रिसिया व वीडीओ रिसिया, कैसरगंज हेतु थानाध्यक्ष कैसरगंज व वीडीओ कैसरगंज, जरवलरोड हेतु थानाध्यक्ष जरवलरोड व वीडीओ जरवल, फखरपुर हेतु थानाध्यक्ष फखरपुर व वीडीओ फखरपुर, हुजूरपुर के लिए थानाध्यक्ष हुजूरपुर व वीडीओ हुजूरपुर को क्रमशः सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी सौपी गयी है।
इसी प्रकार द्वितीय जोन (ग्रामीण) को कोतवाली नानपारा हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा व वीडीओ बलहा, मोतीपुर के लिए थानाध्यक्ष मोतीपुर व तहसीलदार मिहीपुरवा(मोतीपुर), रूपईडीहा हेतु थानाध्यक्ष रूपईडीहा व तहसीलदार नानपारा, मूर्तिहा के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मूर्तिहा व वीडीओ मिहींपुरवा, सुजौली हेतु थानाध्यक्ष सुजौली व खण्ड शिक्षा अधिकारी मिहींपुरवा नवाबगंज के लिए थानाध्यक्ष नवाबगंज व वीडीओ नवाबगंज, बौण्डी के लिए थानाध्यक्ष बौण्डी व वीडीओ तजवापुर, खैरीघाट के लिए थानाध्यक्ष खैरीघाट व वीडीओ शिवपुर, हरदी के लिए थानाध्यक्ष हरदी व नयाब तहसीलदार महसी, रामगांव के लिए थानाध्यक्ष रामगांव व जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा मटेरा के लिए थानाध्यक्ष मटेरा व नायब तहसीलदार को क्रमशः सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी सौपी गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






