बहराइच 20 जून। अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2022 को जनपद मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सहित जनपद के तहसील व विकास खण्ड मुख्यालयों, ग्राम पंचायतों, नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायतों व उनके वार्डो, ग्राम पंचायतों, प्राथमिक, माध्यमिक सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 05ः30 से 08ः00 बजे तक कॉमन योगा प्रोटोकाल के अनुरुप योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में योगाभ्यास किया जायेगा। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने जनपद वासियों को योग दिवस की बधाई देते हुए अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने नजदीकी योग स्थल पर पहुंचकर योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति में सहयोग प्रदान करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






