बहराइच 20 जून। जनपद बहराइच में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत भ्रमणशील रहे जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने तहसील मोतीपुर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान नानपारा लखीमपुर मार्ग पर स्थित कुढ़वा बैरियर पर तैनात जवानों के बेहतर टर्नआउट पर प्रसन्न होकर जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने पीएसी आरक्षी अभिषेक त्रिवेदी व प्रशांत सिंह तथा नागरिक पुलिस के आरक्षी प्रमोद यादव को नकद रूप से पुरस्कृत कर जवानों की हौसला अफज़ाई की। निरीक्षण के दौरान गर्मी के मौसम में फुल बाडी प्रोटेक्टर को धारण किये, गर्व से फूली छाती, चमकते चेहरे पर रोबीली मूछें धारण किये जवान तेज़ धूप की परवाह किये गये बगैर अपने दायित्वों का पूरी मुस्तैदी के साथ निर्वहन करते पाये गये। कर्तव्यों के प्रति जवानों की प्रतिबद्धता को देखते हुए डीएम डॉ. चन्द्र ने जवानों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्हें नकद रूप से पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव, थानाध्यक्ष मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह के अलावा पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






