बहराइच 22 जून। मानसून ने दस्तक दे दी है। ऐसे में बुखार, डायरिया व अन्य संक्रामक बीमारियों पर नियंत्रण के लिए आगामी एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान के सफल संचालन के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर उन्हें उनकी जिम्मेदारियां सौंपी और उन्हें सख्त निर्देश दिए। बैठक की शुरुआत करते हुए यूनिसेफ के प्रतिनिधि ने पिछले चरण के अभियान की प्रगति का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसमें मिली कमियों को इस अभियान में दूर करने हेतु जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को इस अभियान में पिछली कमियों को दूर करने का सख्त निर्देश दिया।
इसके साथ ही आगामी माह में प्रस्तावित दस्तक अभियान हेतु सम्बंधित अधिकारियों से उनकी तैयारियों की जानकारी ली और तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि फुलपू्रफ व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि अभियान से संबंधित माइक्रोप्लान बनाकर अविलंब स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि अभियान की रूपरेखा निर्धारित की जा सके। उन्होंने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गांवों में संचारी रोग से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं को माइक्रोप्लान में शामिल करें और ग्राम प्रधानों को जानकारी भी प्रदान करे। आईसीडीएस विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को घर-घर भेजकर कुपोषित बच्चों को चिन्हित करें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुपोषित बच्चों और संचारी रोग से जुड़े विभिन्न बिदुओं को एक विशेष प्रारूप पर तैयार करें।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह को सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर एंटी लार्वा सहित अन्य आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सम्बंधित विभाग संचारी रोग अभियान को बेहद गंभीरता के साथ लें और इससे जुड़ी कार्य योजना को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करें, ताकि संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जयंत कुमार, डॉ योगिता जैन, डॉ अनिल कुमार, डॉ अजीत चंद्रा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण, यूनिसेफ के डीएमसी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






