बहराइच 23 जून। सीनियर हाइड्रोजियोलाजिस्ट, भूगर्भ जल विभाग, गोण्डा द्वारा बताया गया है कि वर्षा जल के संचयन, भूगर्भ जल संरक्षण और भूगर्भ जलपुर्नभरण को प्रोत्साहित करने तथा जनसामान्य में जल संरक्षण की जरूरतों के प्रति जागरूकता लाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 01 व्यक्ति अथवा संस्था का चयन करके उन्हें प्रथम राज्य भूजल पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति अथवा संस्था निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन 05 दिवस के भीतर सीनियर हाइड्रोजियोलाजिस्ट, भूगर्भ जल विभाग 32, सतईपुरवा, निकट रेलवे स्टेशन गोण्डा को भेज सकते हैं।
सीनियर हाइड्रोजियोलाजिस्ट ने बताया कि लगातार गिरते जल स्तर को रोकने और वर्षा जल संचयन के लिए शासन स्तर से सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है, परन्तु भूगर्भ जल संरक्षण के लिए चलाए जा रहे अभियान का उद्देश्य तभी साकार रूप ले सकेगा जब आम जनमानस जल संरक्षण के महत्व को समझे और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण के सभी उपायों में अपनी सकरात्मक भागीदारी निभाये। जल संरक्षण में सहभागिता को बढानें तथा लोगो को जागरूक बनाने के उददेश्य से शासन द्वारा इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 01 व्यक्ति अथवा संस्था का चयन करके उन्हें प्रथम भूजल पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
राज्य भूजल पुरस्कार प्राप्त करने के लिए इच्छुक व्यक्ति अथवा संस्था विभागीय वेबसाइट यूपीजीडब्लूडी डाट जीओवी डाट इन से आवेदन-पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर पूर्ण विवरण के साथ 05 दिवस के भीतर सीनियर हाइड्रोजियोलाजिस्ट, भूगर्भ जल विभाग 32, सतईपुरवा निकट रेलवे स्टेशन गोण्डा को प्राप्त करा सकते हैं। राज्य भूजल पुरस्कार के सम्बन्ध में अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए मो.न. 7080362417 अथवा 7355014727 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






