बहराइच 24 जून। आमजन को बुनियादी सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने, जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण एवं सर्विस डिलीवरी को मजबूत करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में स्थित ग्राम सचिवालयों में कॉमन सर्विस सेन्टर की स्थापना की जायेगी। ग्राम सचिवालयों में कॉमन सर्विस सेन्टर की स्थापना हेतु इच्छुक ग्रामवासी 28 जून 2022 तक अपने आवेदन कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक मैनेजर कार्यालय को प्राप्त करा सकते हैं। ई-डिस्ट्रिक मैनेजर श्री तिवारी ने बताया कि कॉमन सर्विस सेन्टर के संचालन हेतु सम्बन्धित ग्राम के निवासी का ही चयन किया जायेगा। कॉमन सर्विस सेन्टर की स्थापना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए ई-डिस्ट्रिक मैनेजर सुमित तिवारी के मो.न. 9452277899 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






