- अब डॉ०डीके सिंह ने लगाया जमीन हड़पने का आरोप
बहराइच।भू माफिया देवेंद्र प्रताप सिंह और गब्बर सिंह के चल रहे मामले में गत दिनों अब गब्बर के द्वारा भी सक्षम न्यायालय के माध्यम से विरोध जताते हुए कहा गया है कि उनके ऊपर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह सरासर झूठ हैं। सब कुछ मात्र उसे फंसाने की एक साजिश है। उनका कहना है कि घटी घटना और एफ आई आर के बीच बड़े अंतर को देखा जा सकता है।गब्बर का कहना है कि जो लोग हम पर आरोप लगा रहे हैं उन सभी का नार्को टेस्ट होना चाहिए ताकि सच और झूठ दोनों सामने आ सके।लेकिन गब्बर के खिलाफ आया एक और मामला उनकी मुश्किलें बढ़ाती हुई नजर आ रही हैं।इस बार का आरोप जनपद के नामचीन डॉक्टर व जिला चिकित्सालय के पूर्व सी एम एस डॉक्टर डी के सिंह के द्वारा लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक सहित मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक गोरखपुर परिक्षेत्र, व डीआईजी देवीपाटन आदि को भेजे गए शिकायती पत्र में गब्बर को आरोपित करते हुए बताया है कि उनकी 16 बिसवे की जमीन जो नगर के रायपुर राजा( केडिया अस्पताल के पीछे)स्थित है। जो कि जरिए बैनामा राजस्व के अभिलेखों में भी दर्ज है। जिसके बगल एक सार्वजनिक रास्ता भी था लेकिन सरकश व दबंग भू_माफिया गब्बर व उनके साथियों द्वारा असलहे से लैस होकर मेरे जमीन पर सिर्फ कब्जा ही नही किया गया बल्कि सार्वजनिक रास्ते को भी अपने कब्जे में ले लिया गया।श्री सिंह का आरोप है कि जानकारी होते ही जब वे मौके पर पहुंचे तो गब्बर व उनके साथियों ने असलहे के बल पर उनको अपनी गिरफ्त में ले लिया और जानमाल की धमकी उन्हें दी जाने लगी। जिसमें गब्बर के तमाम साथियों के साथ साथ राजन श्रीवास्तव नामक युवक व रविंद्र सिंह भी शामिल थे। उक्त प्रकरण में जब डॉक्टर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला बिल्कुल सच है।असलहे के दम पर मुझे जानमाल की धमकी देते हुए मेरे जमीन को कब्जा कर लिया गया।अभी जब गत दिनों हम ने पुलिस से शिकायत की तो गब्बर के भाई ने भी हमसे संपर्क कर मामले को खत्म करने की बात कही।लेकिन मैं अपने खिलाफ हुए अन्याय के प्रति तब तक लड़ता रहूंगा जब तक की मुझे न्याय नहीं मिल जाता।गब्बर के खिलाफ उच्च अधिकारियों को भी पत्र भेजकर आरोप लगाया जा रहा है कि जेल में उसे हर स्तर की सुविधा प्रदान की जा रही है उक्त प्रकरण पर जब देहात कोतवाली प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






