बहराइच 25 जून। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अन्तर्गत 27 जून 2022 को विकास खण्ड मिहींपुरवा का तहसील मोतीपुर में, विकास खण्ड बलहा, शिवपुर व नगर पालिका परिषद नानपारा का गल्लामण्डी नानपारा, विकास खण्ड जरवल, कैसरगंज, हुजूरपुर व फखरपुर के परमहंस डिग्री कालेज कैसरगंज, विकास खण्ड तजवापुर व महसी के विकास खण्ड तेजवापुर में, विकास खण्ड नवाबगंज के विकास खण्ड नवाबगंज में, विकास खण्ड रिसिया व नगर पंचायत रिसिया, विकास खण्ड पयागपुर, विशेश्वरगंज, नगर पंचायत पयागपुर व नगर पालिका परिषद बहराइच तथा विकास खण्ड चित्तौरा में 382 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जायेगा। जिसमें 339 हिन्दू तथा 43 मुस्लिम समुदाय के जोड़ो का सामूहिक विवाह उनके धार्मिक रीती-रिवाज के अनुसार सम्पन्न कराया जायेगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.एस. गुप्ता ने बताया कि तहसील मोतीपुर में 64, जिसमें 60 हिन्दू एवं 04 मुस्लिम, गल्लामण्डी नानपारा में 79 जिसमें 76 हिन्दू एवं 03 मुस्लिम, परमहंस डिग्री कालेज में 65, जिसमें 61 हिन्दू 04 मुस्लिम, विकासखण्ड तेजवापुर 51 जिसमें 47 हिन्दू व 04 मुस्लिम, नवाबगंज में 12, जिसमें 09 हिन्दू व 03 मुस्लिम, विकास खण्ड रिसिया में 17, जिसमें 16 हिन्दू व 01 मुस्लिम, नगर पालिका परिषद बहराइच में 46, जिसमें 29 हिन्दू व 17 मुस्लिम तथा विकास खण्ड चित्तौरा में 48, जिसमें 41 हिन्दू व 07 मुस्लिम जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






