बहराइच 25 जून। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बहराइच ए.के. गौतम ने बताया कि भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों के हितार्थ यूनिक डिसऐबिलिटी आईडी कार्ड (यूडीआईडी) जैसी महत्वाकांक्षी परियोजना संचालित की जा रही है। जिसके अन्तर्गत दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड निर्गत किये जाते हैं। श्री गौतम ने बताया कि यूडीआईडी कार्ड का लाभ यह है कि कार्डधारक दिव्यांगजनों को अनेक दस्तावेज साथ लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि केवल इसी एक कार्ड से उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा। भविष्य में सरकारी योजनाओं के लिए पात्र दिव्यांगजनों की पहचान व सत्यापन के लिए यह कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा साथ ही यह कार्ड सम्पूर्ण भारत वर्ष में मान्य होगा।
दिव्यांगजन अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजन यूडीआईडी कार्ड बनवाये जाने के लिए अपने नज़दीकी लोकवाणी केन्द्र या जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बहराइच के कार्यालय से सम्पर्क कर अथवा वेबसाइट स्वावलम्बन डाट जीओवी डाट इन पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के लिए दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, एक अदद नवीन फोटोग्राफ तथा मोबाइल नम्बर की आवश्यकता होगी। श्री गौतम ने बताया कि विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र के लिए अब तक 17230 दिवयांगजनों द्वारा आवेदन किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






