रुपईडीहा बहराइच। ब्लॉक नवाबगंज के मुख्यालय बाबागंज के प्रांगण में सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सेवर लाल गौड़ रहे। कार्यक्रम में आए हुए 12 जोड़ों जिसमें से नव हिंदू धर्म व तीन अल्पसंख्यक मुस्लिम धर्म के जोड़ों की शादी उनके धर्म व रीज रिवाज के अनुसार कराई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक खंड विकास अधिकारी नवाबगंज शैलेंद्र सिंह वह एडीओ पंचायत अशफाक अहमद के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में शादी जोड़ों के साथ आए घरआती वह बारातियों के खाने-पीने का इंतजाम किया गया था। जिसमें काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद लाल गौड़ ने कार्यक्रम ने बोलते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जिसमें हर गरीब अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यह उत्तर प्रदेश सरकार के बहुत ही बड़ी योजना सामूहिक विवाह योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए आज पूरे प्रदेश के समस्त ब्लाक तहसील जिला मुख्यालय स्तर पर सामूहिक रुप से शादी करा कर वर वधू को आशीर्वाद दिया जा रहा है। इस अवसर पर सभी बंधुओं को सुख में जीवन का आशीर्वाद देते हुए सांसद ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर एसपी सिंह, राजेश सिंह, ग्राम प्रधान हाजी मोहम्मद अनवर, मोहम्मद नसीम पूर्व प्रधान, इरशाद अली प्रधान, पिंटू गुप्ता सहित काफी संख्या में प्रधान वह क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






