रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुमेरपुर में अपनी ही भूमि पर घर का निर्माण करा रहे सलमान व उसके राजगीर मिस्त्री को दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।और उसकी घर की नवनिर्मित दिवार भी गिरा दिया।
इस संबंध में पीड़ित सलमान पुत्र अब्दुल गनी निवासी सुमेरपुर ने थाना रुपईडीहा में आयोजित समाधान दिवस पर दिए गए प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि गाटा संख्या 38 में अपने परिवार के 4 लोगों का हिस्सा था। उक्त भूमि को चारों लोगों ने बराबर बराबर बाट लिया था। अब जब मैं अपनी ज़मीन पर घर बनाने के लिए मिस्त्री लगाकर दिवाल उठवा रहा था तो दूसरे पक्ष के मोगनी,वली,अब्दुल कवी व एजाज पुत्र अब्दुल समी मौके पर पहुंच गए और कहा कि तुम्हारी जमीन हम लोगों से ज्यादा है। इस पर अभी निर्माण न कराओ। इस पर हमने कहा कि तहसील के अधिकारियों से भूमि की हथबरारी करा अपना घर बनवा रहे है। इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने दिवाल उठा रहे मिस्त्री शरीफ व हमको भद्दी भद्दी गाली देते हुए दोनों को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। और घर की नवनिर्मित दिवार को भी गिरा दिया गया। सलमान ने बताया कि इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है। परन्तु समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने न ही मुकदमा पंजीकृत किया न ही अभी तक कोई पुलिस कर्मी मौके की जांच करने पहुंचा। जिससे विपक्षियों के हौसले बुलंद हैं। सलमान ने बताया है कि अब हमको जान माल की धमकी मिल रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






