बहराइच 28 जून। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्धारित बिन्दुओं की समीक्षा हेतु सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मा0 मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग, उ.प्र. श्री अनिल राजभर ने कहा कि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में अच्छा कार्य हो रहा है। श्री राजभर ने कहा कि राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर मिलने वाले पुरस्कार तथा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों में ऊॅची रैंक इस बात का प्रमाण है कि जनपद में तैनात अधिकारी जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के कुशल नेतृत्व में अपने दायित्वों का निर्वहन भली प्रकार से कर रहे हैं। मा. मंत्री ने सभी अधिकारियों का आहवान किया कि अपने स्तर पर स्वयं प्रगति का मूल्यांकन करते रहें और जहॉ पर कोई कमी हो उसे स्वःप्रेरणा से सुधार करें।
श्री राजभर ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा है कि प्रदेश में जनकल्याणकारी एवं विकास कार्यों के बारे में लोगों से फीड बैक प्राप्त की जाय। इसी उद्देश्य से मंत्री मण्डल के सदस्यों द्वारा मण्डल स्तर पर भ्रमण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में हो रहे अच्छे कार्याें की चर्चा शासन स्तर पर भी हो रही है जो यह प्रमाणित करती है कि अधिकारी पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि व्यवस्थाओं में और बेहतरी लाये जाने का प्रयास करें।
मा. मंत्री श्री राजभर ने जिले के अधिकारियों से कहा कि संभावित बाढ़ को मद्देनज़र रखते हुए फुलप्रूफ व त्रुटिरहित कार्ययोजना तैयार रखें। बाढ़ से निपटने तथा बाढ़ के दौरा राहत व बचाव कार्यों को संचालित करने के कार्य को पूरी गम्भीरता के साथ लिया जाय। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित है। मा. मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि बाढ़ के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितजनों को त्वरित राहत पहुॅचायी जाय। चिलवरिया चीनी मिल में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के सम्बन्ध में श्री राजभर ने कहा कि इस सम्बन्ध में वह मा. मुख्यमंत्री जी व सम्बन्धित मंत्री से वार्ता करेंगे।
नगर क्षेत्र की जल भराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए श्री राजभर ने अधि.अधि. नगर पालिका परिषद, बहराइच को निर्देश दिया कि छोटे-छोटे पैकेज में प्रस्ताव तैयार करें ताकि स्वीकृति एवं बजट आवंटन में आसानी हो। बैठक में बताया गया कि लखनऊ रोड के बाईपास का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इस सम्बन्ध में अधि.अभि. लो.नि.वि. को निर्देश दिये गये कि भेजे गये प्रस्ताव के सम्बन्ध में डीएम की ओर पत्र भिजवाया जाये और उसकी प्रति उन्हें भी उपलब्ध करायी जाय। बैठक के दौरान विधायक नानपारा राम निवास वर्मा द्वारा सम्पर्क मार्ग तथा पेयजल योजना के सम्बन्ध में सुझाव दिया गया।
इससे पूर्व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचाकांकों में जनपद द्वारा अर्जित की गयी उल्लेखनीय उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया गया। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि कायाकल्प योजना अन्तर्गत जिले में स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को अपग्रेड करने से संस्थागत प्रसव में काफी सुधार हुआ है। जनपद में कुपोषित परिवारों को 575 गॉयें उपलब्ध करायी गयीं हैं। कुपोषण एवं स्वास्थ्य में सुधार तथा व्यवहार परिवर्तन के लिए संभव अभियान संचालित किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि कृषि सेक्टर में भी बहुत अच्छा किया जा रहा है। औमेटो योजना के तहत जिले के कृषकों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया गया है।
डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत भी अच्छा कार्य किया जा रहा है। डॉ. चन्द्र ने बताया कि निराश्रित गोवंशों के लिए जिले में भूसादान अभियान संचालित करने के साथ हरे चारे के लिए गो आश्रय स्थलों में नेपियर घास की बुआई को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे गोवंशों के लिए हरे चारे का प्रबन्ध हो सकेगा। डीएम ने यह भी बताया कि गोबर से ईंट बनाने का नवाचार किया जा रहा है तथा गोबर से पेन्ट तैयार करने के उद्देश्य से टीम को बदायूॅ भेजा गया है। महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादा को बाज़ार उपलब्ध कराने के लिए बी-2 बाज़ार की भी स्थापना की गयी है। बैठक के दौरान अन्य बिन्दुओं की भी समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक से पूर्व एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने मा. मंत्री को अंगवस्त्र भेंट किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज सिहत अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






