बहराइच 29 जून। मनरेगा योजनान्तर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों के कार्यो की अद्यतन प्रगति की समीक्षा हेतु मंगलवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि 209 मानसरोवरों का कार्य समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि 15 अगस्त 2022 को 209 मानसरोवरों पर ध्वजारोहण की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि वृक्षारोपण अभियान में मनरेगा योजनान्तर्गत निर्धारित लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति के लिए गड्डा इत्यादि के खोदाई के साथ-साथ स्थलवार पौधों की आपूर्ति समय से सुनिश्चित कराये ताकि वृक्षारोपण की शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति समय से सुनिश्चित की जा सके।
जनपद के प्रत्येक ग्राम ंपचायत में अमृत उद्यान की स्थापना के लिए भूमि के चिन्हांकन इत्यादि की कार्रवाई समय से सुनिश्चित कराये जाने के भी निर्देश दिये गये। आन गोईंग कार्यो के पूर्णतया के प्रगति में सुधार लाकर कार्यो को समय से पूर्ण कराया जाय। रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन की शत प्रतिशत पूर्ति किया जाय। साथ ही नये गौआश्रय स्थलों की स्थापना के लिए भूमि आदि का चिन्हाकन कर कार्य शुरू कराया जाय। इसके अलावा बैठक में योजनान्तर्गत अन्य बिन्दुओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी सहित, खण्ड विकास अधिकारी अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






