बहराइच 30 जून। लोक भवन ऑडिटोरियम लखनऊ में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मिशन रोज़गार अन्तर्गत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित पोषण योजना इत्यादि के अन्तर्गत एम.एस.एम.ई. इकाईयों, व्यवसायिक इकाईयों, कृषकों एवं समाज के पिछड़े वर्गाे को आर्थिक सहायता तथा रोज़गार प्रदान करने हेतु वृहद ऋण मेला के तहत 1.90 हस्तशिल्पियों कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को 1600 करोड़ रूपये के ऋण वितरण, वर्ष 2022-23 की 2.35 लाख करोड़ की वार्षिक ऋण योजना का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 35 जनपदों में सुविधा केन्द्र व 05 जनपदों में कॉमन फेसिलिटी सेन्टर का भी उद्घाटन किया गया। इसके अलावा अमेज़न के साथ मेमोरेण्डम ऑफ अण्डरटेकिंग (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर भी किये गये।
लोकभवन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का जिला सूचना विज्ञान केन्द्र, बहराइच में सजीव प्रसारण के अवसर पर विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी द्वारा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम के तहत रेजिंग एण्ड तारपीन ऑयल इकाई के लिए आकृति सिंह को रू. 25 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना के तहत स्टेशनरी नोटबुक निर्माण के लिए सौरभ मौर्या को रू. 10 लाख, ओ.डी.ओ.पी. वित पोषण योजना के तहत फूड प्रोसेसिंग इकाई हेतु श्रीमती रेनू देवी को रू. 03 लाख, मुद्रा योजना अन्तर्गत टेन्ट हाउस हेतु ननकू को रू. 02 लाख व बिल्डिंग मेटेरियल इकाई हेतु साबिर अंसारी को रू. 10 लाख, बजरंग महिला स्वय सहायता समूह को खाद्य पदार्थ उत्पादन हेतु रू. 01 करोड़ एवं एम.एस.एम.ई. के तहत रूगरा आयरन एण्ड स्टील एक्सपोर्ट के सुमित टेकड़ीवाल को रू. 1.50 करोड़ धनराशि के डेमो चेक का वितरण किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के तहत रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों रवि, माशूक, निशा यज्ञसैनी व अन्य को रू. 10 से रू. 20 हज़ार धनराशि के डेमो चेक का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा, लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव अन्य ेसम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी व लाभार्थी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






