रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। नेपालगंज जिला बांके पुलिस ने शुक्रवार की सुबह नेपाली जमुनाहा चौकी के रास्ते नेपालगंज से रुपईडीहा की ओर आ रहे एक माल वाहक बन्द बाड़ी बड़े कन्टेनर नंबर आर जे 09 जी बी-4542 में रखे लगभग 2 सौ पचास बोरा अफीम बनाने वाला पोस्ता दाना बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपये आंकी गई है। नेपालगंज सीमा शुल्क क्षेत्र में तैनात सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) ने मुखबिर की विशेष सूचना के आधार पर इस मालवाहक कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर जमुनहा क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय के सुपुर्द कर दिया। जहां इस कन्टेनर की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में उक्त पोस्ता दाना बरामद किया। इस सम्बंध में जमुनहा थाना प्रभारी माधव रिजाल ने बताया कि इस कन्टेनर को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर कन्टेनर छोड़कर भाग गया। पुलिस के अनुसार बरामद पोस्ता दाना अफीम बनाने के काम में प्रयोग किया जाना था। सूत्र बताते हैं कि यह धंधा काफी दिनों चल रहा था। पुलिस ने यह भी बताया कि एक बोरी की कीमत नेपाली मुद्रा में 50 हज़ार आंकी गई है।पुलिस ने 6 बोरियों को फाड़कर चेक किया है। बाकी बोरिया पुलिस ने सुरक्षित कर जांच प्रारंभ कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कन्टेनर के ड्राइवर की तलाश में जुट गई है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






