रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। समाज जागरण साप्ताहिक व सत्यमखबर डॉट कॉम ऑनलाइन समाचार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर एक गोष्ठी नेपालगंज के फुल्टेकरा स्थित समाज जागरण कार्यालय में आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सत्यम खबर डॉट कॉम के सम्पादक पूर्ण प्रसाद ढकाल ने की।मुख्य अतिथि नेपालगंज उप महानगर पालिका के अध्यक्ष प्रशांत बिष्ट व विशिष्ट अतिथि नेपाल पत्रकार महासंघ लुम्बिनी प्रदेश सदस्य मोहम्मद आरिफ अंसारी रहे। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समाज जागरण साप्ताहिक ने अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया।गोष्ठी में मुख्य अतिथि नेपालगंज उप-महानगर के अध्यक्ष प्रशांत बिष्ट ने अवधी भाषा-भाषियों के क्षेत्र में समाज जागरण साप्ताहिक द्वारा किए गए योगदान की सराहना की और कहा कि अवधी भाषा, संस्कृति के विकास में नेपालगंज उप-महानगर हमेशा मदद के लिए तैयार है।मुख्य अतिथि मेयर बिष्ट ने अवधी भाषा में बोलते हुए समाज जागरण साप्ताहिक की 14वीं वर्षगांठ और सत्यमखबर डॉट कॉम ऑनलाइन न्यूज की दूसरी वर्षगांठ पर और अधिक सफलता की कामना की। विशिष्ट अतिथि एवं वार्ड नंबर 6 के अध्यक्ष समीर प्रताप सिंह ने कहा हम समय-समय पर समाज जागरण साप्ताहिक के सहयोग से काम कर रहे हैं क्योंकि वार्ड की सभी गतिविधियों को कवर करने के लिए स्थानीय मीडिया धन्यवाद की पात्र है।
कार्यक्रम का संचालन चंद्ररेश्वरराज त्रिपाठी ने किया।इस अवसर नेपाल पत्रकार महासंघ बांके के पूर्व अध्यक्ष रुद्र सुवेदी, ईट उद्योग व्यवसायी संघ बांके के अध्यक्ष देव बहादुर ओली,सत्यम खबर डाटकाम के सह संपादक कुन्तलराज शर्मा, कार्यकारी सम्पादक बिष्णलाल कुमाल, समाजसेवी माधवराय वर्मा, अवधी भाषा के पत्रकार अजय कुमार गुप्ता,पवन जायसवाल, समीर अली,रुपईडीहा के वरिष्ठ पत्रकार शेर सिंह कसौधन, रईस अहमद,महबूब अहमद,श्याम मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






