रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा थाना के ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध व तस्करी को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक बहराइच ने तीन वर्ष पूर्व थाना रुपईडीहा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बालापुर ऊचवा, शिवपुर मोहरनिया व सीतापुरवा में अतिरिक्त पुलिस चौकी खोलने का निर्णय लिया था। जिसमें बालापुर उचवा क्षेत्र के कलुआडीह छोटी सरजू पंप नहर के पास पुलिस चौकी विगत एक वर्ष पूर्व से संचालित हो गई। परन्तु नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र सीतापुरवा गांव,तथा शिव पुर मोहरनिया गांव में पुलिस चौकी की स्थापना नहीं हो पाई है। सूत्रों द्वारा पता चला है कि क्षेत्र के लेखपाल द्वारा दोनों क्षेत्रों में ग्राम सभा की जमीन निश्चित कर पुलिस विभाग को सौंप दिया गया है। इसके बावजूद भी पुलिस विभाग द्वारा चौकी का निर्माण व संचालन का कार्य नहीं किया गया। सूत्र बताते हैं कि दोनों क्षेत्रों में गोवंश,भैंसों व अन्य पशुओं की तस्करी,मादक पदार्थों, स्क्रेप व अन्य प्रकार की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। दोनों क्षेत्रों में अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। क्षेत्र में चोर चोरियां कर एक दूसरे की सीमा में प्रवेश भी कर जाते हैं। इन तस्करों व चोरों पर पुलिस का नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। क्योंकि अस्थाई पुलिस चौकी नहीं है। अपराध दिन पर दिन इन क्षेत्रों में बढ़ते ही जा रहा है। इस संबंध में जब क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि शिवपुर मोहरनिया व सीतापुरवा में अभी तक चौकी के लिए भूमि उपलब्ध न होने के कारण इन चौकियों का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






