रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में बारिश का मौसम आते ही रुपईडीहा कस्बे में चारो ओर गन्दगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। रुपईडीहा कस्बे में डेंगू व मलेरिया जैसी जान लेवा बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। इस सबको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग हाई रिस्क एरिया में मच्छरों के खात्मे के लिए डीडीटी, एमएलओ आदि का छिड़काव करता है, लेकिन अब मच्छरों की संख्या बढ़ने लगी है फिर भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीहा द्वारा छिड़काव अभी तक शुरू नहीं किया गया है। क्षेत्र में हर बारिश के सीजन में डेंगू और मलेरिया के मरीजों के कारण स्वास्थ्य विभाग को खासी मशक्कत करनी होती है। रुपईडीहा कस्बा के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में मच्छरों के कारण फैलने वाली बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा जो कारण निकल कर सामने आता है, वह लोगों में इसके प्रति जागरूकता का अभाव होना है। बारिश के कारण इन दिनों वायरल बुखार के मरीजों में भी इजाफा हो रहा है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव छोटे छोटे बच्चो पर अधिक पड़ रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






